स्वभाव - मीन लग्न के प्रति
मीन लग्न के जातक सर्वज्ञानी होते हैं। इनका दिमाग बहुत तेज होता है इसलिए शिक्षा के क्षेत्र में इन्हें बहुत अच्छे परिणाम मिलते हैं। शर्मीले तथा दयालु होते हैं। किसी की ज़रा सी बात भी इनके मन को विचलित कर सकती है। मीन यानी कि मछली , इसलिए इनका स्वभाव भी एक मछली की तरह होता है। इन्हें जल के करीब रहना पसंद होता है।इनका स्वभाव रहस्यमयी होता है। ये किसी के भी मित्र आसानी से बन जाते हैं। इनका आत्मबल कमजोर होता है। इनके अंदर धन पाने की भी बहुत प्रबल इच्छा होती है। ये कभी किसी को धोखा नहीं देते तथा ये काफी वफादार होते हैं।ये ज़्यादा व्यावहारिक नहीं होते लेकिन इनके पास किसी को अपनी बात समझाने का अच्छा तरीका होता है। इनके पास कोई भी निर्णय लेने की शक्ति कम होती है।ये अपने आसपास के वातावरण के अनुसार खुद को ढाल लेते हैं। ये अपनी बातों से कभी किसी को दुखी नहीं करना चाहते लेकिन फिर भी जाने अनजाने में कही गई इनकी कोई बात कभी कभी दूसरे इन्सान को बुरी लग जाती है ।ये अपनी मन मर्ज़ी का काम करना पसंद करते हैं।ये किसी की बात को सुन कर अपना फैंसला बदल लेते हैं। मीन लग्न की कन्याएं बहुत सुंदर होती तथा आकर्षक होती है। उनमें एक आदर्श नारी होने के सब गुण पाए जाते हैं। प्रेम संबंधों में मीन लग्न के जातक रोमांटिक किस्म के होते हैं । ये सपनों की दुनिया मे जीते हैं। इन्हें लगता है कि जैसा ये दिमाग में सोचते हैं दुनिया भी वैसी ही है।
0 टिप्पणियाँ